नई दिल्लीः रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 434 पदों पर आवेदन निकले हैं। इसके लिए आवेदन 9 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 सितंबर है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर है।
यदि फॉर्म भरने में किसी भी तरह की त्रुटि हो जाती है तो इसके लिए संशोधन 11-20 सितंबर तक कर सकेंगे। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित आरआरबी द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
इस भर्ती के तहत नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट, डायलिसिस टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट समेत कई पदों पर रिक्तियां हैं।
क्या है योग्यता?
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री रखने वाले भी इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है।
आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट नेट बैंकिंग या फिर अन्य माध्यमों से कर सकते हैं। ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।