जयपुरः राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने सीनियर टीचर सेकंड ग्रेड के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 6500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन 19 अगस्त से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 सितंबर है।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 18 वर्ष है और अधिकतम योग्यता 40 वर्ष है। वहीं, इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
कई विषयों में निकली है भर्ती
इस भर्ती के तहत हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, सिंधी, पंजाबी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गुजराती विषयों में भर्ती निकली है। इन विषयों के लिए पदों की संख्या निर्धारित की गई है।
अलग-अलग विषयों के लिए योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। ऐसे में जिस विषय से आवेदन करना चाहते हैं, इसके लिए जरूरी योग्यता भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना में पढ़ें। उदाहरण के तौर पर हिंदी विषय से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए जिसमें हिंदी विषय हो। इसके अलावा इसके समकक्ष डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन हिंदी विषय अनिवार्य होना चाहिए। इसके साथ ही एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा भी मांगा गया है और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
इसी तरह की योग्यता अन्य विषयों में भी मांगी गई है।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के तहत अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग और पिछड़े वर्ग, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग या फिर अन्य माध्यमों से जमा कर सकते हैं।
ऐसे में अगर शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं और इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यताओं को पूरी करते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।