नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड-बी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत लॉ ऑफिसर, मैनेजर टेक्निकल सिविल, मैनेजर टेक्निकल इलेक्ट्रिकल, असिस्टेंट मैनेजर राजभाषा, असिस्टेंट मैनेजर प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के तहत कुल 28 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

इसके लिए आवेदन 11 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 31 जुलाई ही है। 

इस भर्ती के लिए 21 वर्ष न्यूनतम आयु रखी गई है। वहीं, अधिकतम आयु पोस्ट के अनुरूप अलग-अलग है। वहीं, आरबीआई द्वारा भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है, जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट दी गई है। ऐसे में अगर आवेदन करना चाहते हैं तो भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना जरूर पढ़ें। 

किस पद के लिए क्या है योग्यता?

लॉ ऑफिसर- इस पद के लिए 5 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए लॉ में बैचलर डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही वकालत में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा बार काउंसिल में इनरोल भी होना चाहिए। 

मैनेजर टेक्निकल सिविल - इसके लिए 6 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। न्यूनतम योग्यता सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई. या बी.टेक की डिग्री मांगी गई है। इसके साथ ही तीन साल का अनुभव भी मांगा गया है। 

मैनेजर टेक्निकल इलेक्ट्रिकल - इसके तहत 4 पदों पर भर्ती मांगी गई है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैकेनिल इंजीनियरिंग में बी.ई. या बी.टेक की डिग्री मांगी गई है। 

असिस्टेंट मैनेजर राजभाषा - इस पद के लिए 3 पदों पर रिक्तियां मांगी गई हैं। इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हिंदी में मास्टर्स के साथ में हिंदी ट्रांसलेशन इन इंग्लिश या इंग्लिश ट्रांसलेशन इन हिंदी का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही पी.जी. डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

असिस्टेंट मैनेजर प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी- इस पद के लिए 10 पदों पर रिक्तियां हैं। इनमें ऐसे लोग आवेदन कर सकते हैं जिनका नेवी, एयरफोर्स या सेना में 10 साल का अनुभव अनिवार्य है। इसके साथ ही एक्स सर्विसमैन का आईडी कार्ड भी अनिवार्य है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग या फिर अन्य माध्यमों से जमा कर सकते हैं। 

इन पदों के लिए परीक्षा की तारीख 16 अगस्त तय की गई है। ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।