राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड लाइब्रेरियन के पदों पर करेगा भर्ती

राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने लाइब्रेरियन के 548 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 18-40 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख तीन अप्रैल है।

Librarian Vaccancy in Rajasthan

राजस्थान में लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती Photograph: (Pexels/Grok)

जयपुरः राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड यानी आरएसएसबी लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए कुल 548 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन पांच मार्च से शुरू हुए हैं और आवेदन की अंतिम तारीख तीन अप्रैल है। वहीं, आवेदन फॉर्म की फीस जमा करने की तारीख भी तीन अप्रैल है। 

लाइब्रेरियन के पदों के लिए ग्रेड-3 की भर्ती की जाएगी। इसके लिए नॉन टीएसपी की 483 और टीएसपी की 83 सीटें हैं। आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं कक्षा में लाइब्रेरी साइंस विषय से पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क?

इस पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग शुल्क रखा गया है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। जबकि ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। 

एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी 400 रुपये शुल्क रखा गया है। वहीं, आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलती होने पर संशोधन का शुल्क 300 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके साथ ही नेट बैंकिंग के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं। आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए ऑफलाइन व्यवस्था नहीं की गई है। 

आवेदन करने से पहले आरएसएसबी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 

कब होगी परीक्षा? 

इसके लिए परीक्षा 27 जुलाई को प्रस्तावित है। परीक्षा से कुछ दिनों पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। वहीं, अधिकतम आयु 40 वर्ष है। इसके साथ ही राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट दी गई है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article