जयपुरः राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत 9,617 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन 28 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 17 मई है। ऐसे में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। इसके साथ ही शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। 

कौन कर सकता है आवेदन?

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए दो जनवरी 2002 से एक जनवरी 2008 के बीच जन्मे अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा दो जनवरी 1997 से लेकर एक जनवरी 2008 है। 

इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित राजस्थान पुलिस द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें भर्ती से संबंधित जानकारी दी गई है। इसमें आयु में कुछ छूट भी दी गई है। ऐसे में आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें-  राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड लाइब्रेरियन के पदों पर करेगा भर्ती

भारत के किसी भी शैक्षणिक बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही राजस्थान सीईटी की परीक्षा पास करना भी अनिवार्य है। 

क्या है शारीरिक योग्यता? 

कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक योग्यताएं भिन्न-भिन्न मांगी गई हैं। 

लंबाई- पुरुष अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 168 सेमी मांगी गई है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा 152 सेमी रखी गई है। 

सीना- पुरुषों के लिए यह सीमा 81-86 सेमी है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को इससे छूट दी गई है। 

दौड़- इस भर्ती के लिए पुरुषों को पांच किमी की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी और महिला अभ्यर्थियों को पांच किमी की दौड़ पूरी करने के लिए 35 मिनट दिए जाएंगे। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलदग श्रेणियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़ी श्रेणी वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपये रखा गया है। 

आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकेंगे।