जयपुरः राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ट (RSSB) ने लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 54 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 11 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 अगस्त है।
वहीं, इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने और फॉर्म पूरा करने की भी अंतिम तारीख 9 अगस्त ही तय की गई। इस भर्ती के लिए 18-40 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित आरएसएसबी द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है। इस अधिसूचना में आयु में छूट को लेकर कुछ प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
क्या है योग्यता?
लैब अटेंडेंट के पदों की भर्ती दो भागों टीएसपी (ट्राइबल क्षेत्र) और नॉन टीएसपी क्षेत्रों में है।
टीएसपी के लिए 6 पदों पर रिक्तियां हैं और नॉन टीएसपी के लिए 48 पदों पर रिक्तियां हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। इसके साथ ही राजस्थानी संस्कृति और देवनागरी लिपि की भी जानकारी होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ें।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। वहीं, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है।
वहीं, अगर फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसमें सुधार के लिए 300 रुपये देने होंगे।
ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी रखते हैं तो https://sso.rajasthan.gov.in/ लिंक पर जाएं और आवेदन करें।