राजस्थानः हाई कोर्ट में सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, कौन कर सकता है आवेदन?

राजस्थान हाई कोर्ट में सिविल जज के पदों के लिए आवेदन किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 30 मार्च है। शैक्षणिक योग्यता में तीन वर्षीय या पांचवर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम की डिग्री अनिवार्य है।

Rajasthan High Court civil judge vaccancy

Rajasthan High Court Photograph: (आईएएनएस)

जयपुरः राजस्थान हाई कोर्ट ने सिविल जज के पदों पर आवेदन शुरू किए हैं। इसके लिए 44 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन आज से शुरू किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 30 मार्च है। वहीं, फॉर्म फी भरने की अंतिम तारीख 31 मार्च है। 

44 पदों के लिए 17 पद अनारक्षित श्रेणी में हैं, जबकि एससी के लिए सात, एसटी के लिए पांच, ओबीसी के लिए नौ, ईडब्ल्यूएस के लिए चार और एमबीसी श्रेणी के लिए दो पदों पर आवेदन होगा। 

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष है। इसके साथ ही राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा निकाली गई आवेदन नोटिफिकेशन में कुछ छूट दी गई है। आवेदन के लिए फॉर्म आनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। 

शैक्षणिक योग्यता - 

सिविल जज बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता तीन वर्षीय एलएलबी या पांच वर्षीय इंटीग्रेड एलएलबी होना अनिवार्य है। 

आवेदन शुल्क - सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये रखा गया है। इसके अलावा दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए भी 1,500 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही नेट बैंकिंग की सुविधा भी दी गई है। इसके साथ ही ऑफलाइन मोड में चालान के माध्यम से भी आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है। 

ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 1,250 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये रखा गया है। 

कब होगी परीक्षा? 

परीक्षा के लिए अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। इसकी तारीख राजस्थान हाई कोर्ट की तरफ से जारी की जाएगी। प्री-परीक्षा से कुछ दिनों पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article