नई दिल्लीः रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी ने असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 9,970 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। 

इसके लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है। इसके साथ ही भर्ती से संबंधित आरआरबी द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु में कुछ छूट दी गई है। 

आवेदन 12 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मई है। वहीं, इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 13 मई है। यदि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसमें संशोधन 14-23 मई तक कर सकेंगे। 

क्या है योग्यता? 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। इसके साथ ही आईटीआई का डिप्लोमा भी अनिवार्य है। वहीं हाईस्कूल के साथ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बी.ई या बी.टेक की डिग्री वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इस भर्ती के तहत अलग-अलग जोन में भर्ती की जाएगी। इसके तहत सबसे अधिक भर्ती भुवनेश्वर जोन में की जाएगी। यहां पर 928 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

क्या है आवेदन शुल्क?

इन पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। 

वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांगजनों और महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपये रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद 400 रुपये वापस दिए जाएंगे और एससी, एसटी, दिव्यांगजन और महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद 250 रुपये वापस किए जाएंगे।