पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन

पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत कुल 111 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर है।

patna high court stenographer vacancy 12th pass can apply

पटना हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती Photograph: (आईएएनएस/ग्रोक)

पटनाः पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत 111 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इसके लिए आवेदन 21 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर है। वहीं, फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 19 सितंबर ही है। 

इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 18 वर्ष है। वहीं, अधिकतम आयु 37 वर्ष है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित पटना हाई कोर्ट द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

क्या है योग्यता? 

इस भर्ती के तहत आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं है। इसके साथ ही इंग्लिश शॉर्टहैंड और टाइपिंग का सर्टिफिकेट भी मांगा गया है। इंग्लिश शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट मांगे गए हैं। इसके साथ ही कंप्यूटर में 6 महीने का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स भी अनिवार्य है। 

इस भर्ती के तहत अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। इसके तहत अनारक्षित वर्ग के लिए 32, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 6 पद, पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 15 पद, अति पिछड़े वर्ग के लिए 26 पद, एससी वर्ग के लिए 30 पद और एसटी वर्ग के लिए 2 पद आरक्षित हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये रखा गया है। 

वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये रखा गया है। इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे। ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो 19 सितंबर से पहले आवेदन करें। आवेदन करने के लिए https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1149/95095/Index.html पर जाएं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article