नई दिल्लीः ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 500 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इसके लिए आवेदन 2 अगस्त से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 17 अगस्त ही है।
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। वहीं, भर्ती से संबंधित जानकारी ओआईसीएल ने एक अधिसूचना निकाली है। इस अधिसूचना में आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है।
क्या है योग्यता?
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए स्नातक डिग्री मांगी गई है। स्नातक की डिग्री किसी भी स्ट्रीम में होनी चाहिए। इसके लिए अलग-अलग राज्यों में पदों की संख्या निर्धारित की गई है।
वहीं, प्रदेश की स्थानीय भाषा अनिवार्य है। इस परीक्षा के लिए पहले चरण की परीक्षा 7 सितंबर को प्रस्तावित है। वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा 28 अक्तूबर को होनी है।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। अनारक्षित, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए यह शुल्क 100 रुपये रखा गया है।
आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर अन्य माध्यमों से जमा कर सकते हैं। ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए https://ibpsonline.ibps.in/oicljul25/ पर जाएं।