नई दिल्लीः राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने पेशेवर लोगों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए कंपनी अनुभवी इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती करेगी। कंपनी अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में भर्ती करेगी। इसके लिए आवेदन 11 अप्रैल से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तारीख एक मई है। 

यह सार्वजनिक क्षेत्र अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार का विचार कर रही है। ऐसे में यह भर्ती अक्षय ऊर्जा और हाइड्रोजन उत्पादन के क्षेत्र में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड साल 2032 तक 60 गीगावाट ऊर्जा इंस्टाल करना है। इस भर्ती के तहत तीन साल के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, संस्थान की जरूरत के हिसाब से दो साल का विस्तार मिलने की संभावना है। इसके तहत इन पदों पर भर्ती की जाएगी- 

रिन्यूबल एनर्जी सिविल इंजीनियर: इस पद के लिए 40 रिक्तियां हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है। वहीं, इसके लिए कम से कम तीन वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है। 

रिन्यूबल एनर्जी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर): इस पद के लिए 80 रिक्तियां हैं। आवेदन करने की अधिकतम आयु 30 वर्ष है। इसके लिए न्यूनतम कार्यानुभव तीन साल का है। 

रिन्यूबल एनर्जी (मैकेनिकल इंजीनियर): इन पदों पर 15 रिक्तियां हैं। इस पद के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 30 वर्ष है। इसके लिए न्यूनतम कार्यानुभव तीन साल का मांगा गया है। 

रिन्यूबल एनर्जी (एच आर एक्जीक्यूटिव): इसके लिए सात पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है और न्यूनतम कार्यानुभव तीन साल मांगा गया है। 

रिन्यूबल एनर्जी (फाइनेंस एक्जीक्यूटिव): इन पदों पर 26 रिक्तियां हैं। अधिकतम 30 वर्ष की आयु वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम कार्यानुभव एक वर्ष मांगा गया है। 

रिन्यूएबल एनर्जी (आईटी इंजीनियर): इसके लिए चार पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन की अधिकतम आयु 30 वर्ष है और न्यूनतम कार्यानुभव तीन वर्ष का है। 

रिन्यूबल एनर्जी (सी & एम इंजीनियर): इस पद के लिए 10 रिक्तियां हैं। इस पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। इसके लिए न्यूनतम कार्यानुभव एक साल मांगा गया है। 

इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है लेकिन एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व में काम कर चुके अधिकारियों के लिए विशेष छूट दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। 

कौन कर सकता है आवेदन? 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। 
इसके साथ ही आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को यह भी सुनिश्चित करना है कि वे आवेदन करने के लिए उपयुक्त पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। 
आवेदन के बाद अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।