MPPSC ने प्रोफेसर पदों के लिए निकाली बंपर भर्ती, 26 मार्च है आखिरी तारीख

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत 1930 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।

MPPSC Assistant Professors Vaccancy

MPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों के लिए निकाली बंपर भर्ती Photograph: (Pexels)

भोपालः मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 1930 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन 27 फरवरी से शुरू हुए हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 26 मार्च है।

वहीं, आवेदन के लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 26 मार्च ही है। इस भर्ती में अलग-अलग विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती की जाएगी। 

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, वहीं अधिकतम आयु 40 वर्ष है। इसके साथ ही एमपीपीएससी द्वारा इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें आयु में छूट दी गई है। 

किन विषयों में होगी भर्ती? 

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए अलग-अलग विषयों में भर्ती की जाएगी। इसमें केमिस्ट्री, बोटनी, जूलाजी, फिजिक्स, मैथ्स, इकॉनमिक्स,राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, जूलॉजी, स्टैटिस्टिक्स, कंप्यूटर एप्लिकेशन, उर्दू, संस्कृत, म्यूजिक, संस्कृत, मराठी, संस्कृत व्याकरण, वेद, संस्कृत एस्ट्रोलॉजी,यौगिक विज्ञान विषय शामिल हैं। 

शैक्षणिक योग्यता क्या है? 

इन पदों पर आवेदन के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही मास्टर्स विषय में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा यूजीसी/सीएसआईआर नेट/एसएलटीई/सेट एग्जाम पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा एमपीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कुछ नियम दिए गए हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है। सामान्य और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। 

परीक्षा शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। 

कब होगी परीक्षा? 

इन पदों के लिए परीक्षा की तारीख एक जून तय की गई है। वहीं, परीक्षा के एडमिट कार्ड 23 मई से उपलब्ध होंगे। आवेदन करने के लिए एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article