भोपालः मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर, पाली केमिस्ट, मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन 23 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है। वहीं, फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 21 अगस्त ही है। 

इस भर्ती के तहत कुल 346 पदों पर आवेदन निकले हैं। ऐसे में जानेंगे कि किस पद के लिए कितनी भर्तियां निकली हैं - 

भर्ती के लिए पद और योग्यता क्या है?

असिस्टेंट इंजीनियर (प्रोडक्शन) मेकेनिकल - इस पद के लिए 17 पदों पर रिक्तियां हैं। इसके लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही तीन से पांच साल का अनुभव भी मांगा गया है।

असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल - इसके लिए 16 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई. या बी.टेक की डिग्री मांगी गई है। वहीं, 3 से  5 साल तक का अनुभव मांगा गया है।

असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रानिक्स - इस पद के लिए 17 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। इलेक्ट्रानिक्स या इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन में बी.ई या बी.टेक की डिग्री मांगी गई है। इसके साथ ही 3 से 5 साल तक का अनुभव मांगा गया है। 

असिस्टेंट इंजीनियर सिविल - इसके लिए 23 पदों पर रिक्तियां हैं। शैक्षणिक योग्यता बी.ई या बीटेक की डिग्री मांगी गई है। अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 65 प्रतिशत अंक अनिवार्य किए गए हैं वहीं, एससी, एसटी या ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। 

पाली केमिस्ट - इस पद के लिए 13 पदों पर रिक्तियां हैं। इसके लिए बी.ई. या बी.टेक की डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा एमएससी वाले भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

मेडिकल ऑफिसर - इस पद के लिए 2 पदों पर रिक्तियां हैं। इसके लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री मांगी गई है। वहीं, मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण भी अनिवार्य किया गया है। 

सिक्योरिटी ऑफिसर - इस पद के लिए 2 पदों पर रिक्तियां हैं। योग्यता किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य की गई है। इसके साथ ही डिप्टी एसपी, कमांडेंट, मेजर, कैप्टन आदि में से किसी एक पद पर कम से कम 7 साल का अनुभव हो। 

पर्सनल ऑफिसर -इस पद के लिए भी 2 पदों पर आवेदन निकले हैं। इसके लिए एमबीए की डिग्री अनिवार्य है। वहीं, मास्टर ऑफ सोशल वर्क की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

जूनियर इंजीनियर (प्लांट) मेकेनिकल - इसके लिए 20 पदों पर रिक्तियां हैं। योग्यता बी.ई., बी.टेक की डिग्री इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स में मांगी गई है। इसमें कम से कम 3-5 साल का अनुभव मांगा गया है। 

जूनियर इंजीनियर (प्लांट) इलेक्ट्रिकल -इस पद के लिए भी 21 पदों पर आवेदन निकले हैं। बी.ई, बी.टेक की डिग्री के साथ 3-5 साल तक का अनुभव भी मांगा गया है। 

जूनियर इंजीनियर (प्लांट) इलेक्ट्रानिक्स - इस पद के लिए भी 21 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। संबंधित विषय में बी.ई., बी.टेक की डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा 3-5 साल तक का अनुभव भी मांगा गया है। 

जूनियर इंजीनियर (सिविल) - इसके  पद के लिए 28 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। बी.ई, या बी.टेक की डिग्री संबंधित क्षेत्र में होनी अनिवार्य है। 

प्लांट असिस्टेंट मेकेनिकल - इसके लिए 53 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल के साथ आईटीआई डिप्लोमा मांगा गया है। 

प्लांट असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल - इसके लिए 37 पदों पर आवेदन निकले हैं। इसके लिए भी हाई स्कूल और आईटीआई डिप्लोमा मांगा गया है। 

ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड -3 - इस भर्ती के लिए 17 पदों पर रिक्तियां हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। इसके साथ ही 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा भी मांगा गया है। 

स्टोर कीपर - स्टोर कीपर के लिए 2 पदों पर रिक्तियां हैं। 12वीं पास योग्यता है। इसके साथ ही कंप्यूटर डिप्लोमा भी मांगा गया है। 

जूनियर स्टेनोग्राफर - इसके लिए 8 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। इसके साथ ही एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ-साथ हिंदी या अंग्रेजी स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग मांगी गई है। 

फायरमैन- इसके लिए 6 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। हाई स्कूल का सर्टिफिकेट मांगा गया है। फायरफाइटिंग का न्यूनत 6 महीने का कोर्स होना चाहिए। 

सिक्योरिटी गार्ड - इस पद के लिए 38 पदों पर आवेदन निकले हैं। न्यूनतम योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। वहीं, लांसनायक, सैनिक, हवलदार में से किसी एक पर 2 साल का अनुभव अनिवार्य किया गया है। 

वार्ड आया- इसके लिए 1 रिक्ति है। न्यूनतम योग्यता आठवीं पास तय की गयी है। 

वार्ड ब्वाय - इसके लिए 2 पदों पर रिक्तियां हैं। न्यूनतम योग्यता इस पद के लिए भी आठवीं पास रखी गई है। 

भर्ती से संबंधित अधिसूचना जरूर पढ़ें

इस भर्ती के लिए 18 से 40 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकेंगे। प्रत्येक पद के लिए भर्ती की न्यूनतम और अधिकतम आयु अलग-अलग है। इसलिए अभ्यर्थियों को किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

अधिसूचना में पदों से संबंधित अन्य जानकारियां भी दी गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये रखा गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। 

ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए https://chayan.mponline.gov.in/Portal/Services/MPPGCL/links.aspx?langid=en-US लिंक पर जा सकते हैं।