मध्य प्रदेश एंप्लॉय सेलेक्शन बोर्ड ने प्राइमरी स्कूल टीचर के पदों पर निकाली हजारों भर्ती, जल्दी करें आवेदन

MPESB ने प्राइमरी स्कूल टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त तय की गई है।

mpesb primary teacher recruitment

मध्य प्रदेश में प्राइमरी टीचर के पदों पर निकाली भर्ती Photograph: (बोले भारत डेस्क)

भोपालः मध्य प्रदेश एंप्लॉय सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) ने प्राइमरी स्कूल टीचर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 10,150 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन 18 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 25 अगस्त तय की गयी है। ऐसे में रोजगार की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती एक सुनहरा अवसर है।

वहीं, आवेदन करते समय किसी भी तरह की त्रुटि हो जाती है तो संशोधन करने के लिए आखिरी तारीख 26 अगस्त तय की गयी है। इसके लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।

इस भर्ती से संबंधित MPESB ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

क्या है योग्यता? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य है। वहीं, एलिमेंट्री एजुकेशन का 2 साल का डिप्लोमा मांगा गया है। इसके अलावा बीएलएड डिग्री वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 560 रुपये रखा गया है। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 310 रुपये रखा गया है। वहीं, इस आवेदन शुल्क के साथ में पोर्टल चार्ज 60 रुपये रखा गया है। 

ऐसे में अगर भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो https://esb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article