नई दिल्लीः गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 394 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। आवेदन की शुरुआत 23 अगस्त से हो रही है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 सितंबर है। इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तारीख 14 सितंबर ही है। हालांकि ऑफलाइन माध्यम में फीस जमा करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर है। 

इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 27 वर्ष है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित आईबी ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

क्या है योग्यता?

इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन्स या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स या आईटी या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अनिवार्य है। इसके अलावा इस भर्ती के लिए बीएससी या बीसीए वाले भी आवेदन कर सकते हैं। 

इस भर्ती के तहत अलग-अलग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। इसके तहत अनारक्षित वर्ग के लिए 157 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 117 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 32 पद, एससी के लिए 60 पद, एसटी के लिए 28 पद आरक्षित किए गए हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के तहत अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग रखा गया है। इसके तहत सामान्य, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और अन्य पिछड़ वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग जनों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये रखा गया है। 

आवेदन शुल्क जमा करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य ऑनलाइन माध्यमों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन करने का मौका न गंवाएं। 

इस भर्ती हेतु जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/94260/Index.html पर आवेदन कर सकते हैं।