भारतीय नौसेना में मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

भारतीय नौसेना ने मेडिकल असिस्टेंट के कुछ पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 12वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं और पीसीबी विषयों में 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।

Indian Navy medical assistant vacancy

भारतीय नौसेना मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर करेगी भर्ती Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः भारतीय नौसेना ने एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए आवेदन 29 मार्च से शुरू हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 10 अप्रैल है। आवेदन 10 अप्रैल को शाम पांच बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख 10 अप्रैल ही है। 

यदि आवेदन करते समय किसी तरह की कोई त्रुटि हो जाती है तो इसके लिए संशोधन 14-16 अप्रैल तक कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षा मई 2025 में संभावित है। परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 

इसके बाद चुने गए अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण नवंबर से शुरू होगा। 

क्या है योग्यता? 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भौतिकी, रसायन और जीव शास्त्र (पीसीबी) विषयों से 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही इसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। वहीं, पीसीबी विषयों में 40 प्रतिशत अंक आने चाहिए। 

इसके साथ ही इसके लिए शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। अभ्यर्थियों को 1.6 किमी की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी। इसके साथ ही 20 उठक-बैठक, 15 पुश अप और 15 सिट-अप लगाने होंगे।

इन पदों के लिए दो बैच के लिए भर्ती की जाएगी। पहले बैच के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 01/09/2004 से 29/02/2008 के बीच में होना चाहिए। वहीं, दूसरे बैच के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 01/07/2005 से 31/12/2008 के बीच होना चाहिए। 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए शुल्क सभी श्रेणियों के लिए 550 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही जीएसटी 18 प्रतिशत अधिक दिया जाएगा। यह शुल्क डेबिट, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई के माध्यम से भी इसका पेमेंट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article