नई दिल्लीः लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 841 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इसके लिए आवेदन 16 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 8 सितंबर है। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख 8 सितंबर ही है।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 21 वर्ष है और अधिकतम योग्यता AAO के पदों के लिए 30 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है।
इस भर्ती हेतु एलआईसी द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को इस भर्ती से पहले जारी अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
किस पद के लिए क्या है योग्यता?
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) जेनेरलिस्ट - इस पद के तहत कुल 350 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इस पद हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) (इश्योरेंस स्पेशलिस्ट) - इस पद के लिए कुल 310 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही इंश्योरेंस कंपनी में 5 साल का अनुभव मांगा गया है।
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) (CA) - इस भर्ती के तहत कुल 30 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है। इसके साथ ही सीए की डिग्री भी मांगी गई है।
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) (CS) - इस पद के लिए 10 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता बैचलर डिग्री मांगी गई है और सीएस की डिग्री भी मांगी गई है।
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एक्चुरियल) - इस भर्ती के तहत कुल 30 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री अनिवार्य है और एक्चुरियल एग्जाम पास करना अनिवार्य है।
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (लीगल) - इस पद के लिए कुल 30 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता एलएलबी की डिग्री मांगी गई है।
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल - इस भर्ती के तहत कुल 50 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता सिविल इंजीनियर में बी.ई, बी.टेक की डिग्री मांगी गई है और कम से कम 3 साल का अनुभव मांगा गया है।
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - इस पद के लिए कुल 51 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई, बीटेक की डिग्री मांगी गई है। वहीं, 3 साल का कार्यानुभव भी मांगा गया है।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शु्ल्क 700 रुपये रखा गया है।
एससी, एसटी और दिव्यांगज अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 75 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क के साथ जीएसटी चार्ज अतिरिक्त देना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए डेबिट, क्रेडिट या फिर अन्य माध्यमों से कर सकते हैं।
ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में है और आवेदन करने की योग्यता रखते हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन जरूर करें। ऐसे में अगर आवेदन करना चाहते हैं तो https://ibpsonline.ibps.in/licjul25/ लिंक पर आवेदन करें।