झारखंड में ANM के पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

झारखंड में एएनएम के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत कुल 3181 पदों पर आवेदन किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अधिकतम आयु 40 वर्ष है।

jharkhand health department anm vacancy more than 3 thousands know what is eligibility

झारखंड स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पदों पर भर्ती Photograph: (ग्रोक)

रांचीः झारखंड में ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफ (एएनएम) के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत कुल 3181 पदों पर आवेदन निकले हैं। इसके लिए आवेदन 13 अगस्त से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 10 सितंबर तय की गई है। इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 10 सितंबर ही है। वहीं, यदि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसके लिए संशोधन 11-12 सितंबर को कर सकते हैं। 

इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिएरो न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

क्या है योग्यता? 

इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। इसके साथ ही एएनएन का एग्जाम पास करना भी अनिवार्य है। वहीं झारखंड नर्सिंग काउंसिल में भी पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

इस भर्ती के तहत रेगुलर पदों पर 3020 और अन्य पदों पर 161 भर्तियां निकाली गई हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। वहीं, एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 50 रुपये रखा गया है। 

ऐसे में यदि इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो आवेदन करना न भूलें। अगर भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो 10 सितंबर से पहले https://examinationform.com/REG250809_JANMCE_2025/index पर जाकर विजिट करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article