ISRO ने विभिन्न पदों के लिए निकाली भर्ती, 15 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने असिस्टेंट (राजभाषा) समेत कई पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके लिए 18-35 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं।

isro completed docking

इसरो ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती Photograph: (एक्स (https://x.com/isro))

नई दिल्लीः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने असिस्टेंट (राजभाषा), लाइट व्हीकल ड्राइवर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के तहत की जाएगी।

इस भर्ती के लिए आवेदन एक अप्रैल से शुरू हुए हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 15 अप्रैल है। वहीं, इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 15 अप्रैल है। 

किन पदों पर निकले हैं आवेदन? 

इस भर्ती के तहत निम्नलिखित पदों पर आवेदन निकले हैं। 

असिस्टेंट (राजभाषा) - इस भर्ती के तहत दो पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री में 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा इस भर्ती के लिए हिंदी टाइपिंग भी मांगी गई है। इसके लिए स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट मांगी गई है। इसके अलावा कंप्यूटर की जानकारी भी जरूरी है। इस पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष है।

लाइट व्हीकल ड्राइवर - इसके तहत पांच पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। लाइट व्हीकल का लाइसेंस भी जरूरी है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है। वहीं, ड्राइविंग में तीन साल का अनुभव भी मांगा गया है। 

हैवी व्हीकल ड्राइवर - इसके लिए पांच पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए भी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई है। इसके साथ ही हैवी व्हीकल लाइसेंस भी जरूरी है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष मांगी गई है। वहीं, पांच साल का अनुभव भी अनिवार्य है। 

फायरमैन- इस पद के लिए तीन रिक्तियां हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष है। इस पद पर आवेदन करने हेतु अधिक जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन को पढ़ें। 

कुक- इस पद के लिए एक रिक्ति है। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है। वहीं, कुकिंग में पांच साल का अनुभव भी जरूरी है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग रखा गया है। वहीं, परीक्षा के बाद कुछ शुल्क वापस भी मिलेगा। अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है और परीक्षा के बाद 400 रुपये वापस दिया जाएगा। 

वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है जो कि परीक्षा होने के बाद वापस दिया जाएगा। इसके अलावा सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए भी यह शुल्क 500 रुपये रखा गया है जो कि परीक्षा के बाद वापस किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article