बेंगलुरुः अधिकतर लोग हमेशा अच्छी नौकरी की तलाश में रहते हैं। हालांकि बहुत कम मौकों पर ही उन्हें मनचाही सैलरी और पसंदीदा काम के मुताबिक नौकरी मिल पाती है। इसी बीच बेंगलुरु स्थित एक भारतीय स्टार्टअप ने ऐसी नौकरी निकाली है जो काफी चर्चा में है। 

कंपनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है। भारत स्टार्टअप smallest.ai के फाउंडर सुदर्शन कामथ ने एक्स पर पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में लिखा है कि "हमें एक फुल स्टैक इंजीनियर की आवश्यकता है। "

इस पोस्ट में बायोडाटा की कोई जानकारी नहीं मांगी गई है। इसके साथ ही उम्मीदवार के कॉलेज आदि के बारे में भी कुछ नहीं पूछा गया है। इसके अलावा बायोडाटा भी नहीं मांगा गया है। इंटरनेट पर मौजूद लोगों के बीच यह एक कौतूहल का विषय बन गया कि क्या वे कोई सपना देख रहे हैं? 

कंपनी की तरफ से क्या ऑफर दिए गए? 


सैलरी सीटीसी- 40 लाख प्रति वर्ष 

सैलरी बेस-  15-25  लाख प्रति वर्ष

सैलरी ईएसओपी- 10-15 लाख

कब और कहां होगी ज्वाइनिंग ? 

कंपनी ने सैलरी की जानकारी के साथ यह भी जानकारी दी कि ज्वाइनिंग कब और किस लोकेशन के लिए होगी? पोस्ट के लिए चुने गए अभ्यर्थी की ज्वाइनिंग तत्काल की जाएगी। वहीं, काम करने की लोकेशन बेंगलुरु के इंदिरानगर में बताई गई है। इस पद के लिए 0-2 साल तक का अनुभव मांगा गया है और हफ्ते में पांच दिन काम करना है। काम ऑफिस से करना होगा। 

कामथ द्वारा एक्स पर पोस्ट किए जाने के बाद वायरल होने लगी और लोगों ने नौकरी चाहने वाले लोगों को टैग करना शुरु कर दिया। वहीं, कुछ लोगों ने कंपनी की इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राय साझा की और कुछ लोगों ने कंपनी की स्थिरता को लेकर सवाल भी उठाए। 

इस बीच एक बार फिर से कामथ ने एक्स पर पोस्ट किया कि हम हमेशा से इसी तरीके से हायरिंग करते आए हैं। पता नहीं क्यों यह ज्यादा बढ़ गया। 

कामथ ने आगे कहा कि हमारी टीम में से अधिकतर लोग टियर - 1 कॉलेज के नहीं है। लेकिन वे सबसे स्मार्ट लोगों में से हैं जिनसे मैं कभी मिला हूं। हमारी टीम में कॉलेज से ड्रॉपआउट और पूर्व उद्यमी भी हैं। उन्होंने लिखा कि "प्रतिभा कहीं से भी आ सकती है।"

हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि इस पोस्ट पर किसी की हायरिंग हुई है या नहीं लेकिन यदि कोई यह मौका अपनाना चाहता है तो अपने भाग्य को आजमाकर देख सकता है।