भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर निकली हजारोंं भर्ती, जानें क्या है योग्यता?

भारतीय रेलवे ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत 6 हजार से अधिक पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आईटीआई अनिवार्य है।

indian railway technician recruitment

भारतीय रेलवे ने टेक्नीशियन के पदों पर निकाली बंपर भर्ती Photograph: (बोले भारत डेस्क)

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं। इस भर्ती के तहत कुल 6,238 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके तहत टेक्नीशियन ग्रेड - 1 सिग्नल और टेक्निकल ग्रेड -3 ओपन लाइन के पदों पर भर्ती की जाएगी। 

इसके लिए आवेदन 28 जून से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख पहले 28 जुलाई थी जो बढ़ाकर 8 अगस्त कर दी गई है।  

किस पद के लिए क्या है योग्यता? 

टेक्नीशियन ग्रेड -1 - इस पद के लिए 183 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बीएससी, बी.ई, बी.टेक की डिग्री मांगी गई है। इसके साथ ही पॉलीटेक्निक वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। 

टेक्निकल ग्रेड- 3 ओपन - इसके लिए 6055 पदों पर आवेदन निकाले हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आईटीआई का डिप्लोमा भी मांगा गया है। 

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। वहीं, टेक्निकल ग्रेड-3 के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष और टेक्निकल ग्रेड-1 सिग्नल के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है, जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। 

क्या है आवेदन शुल्क?

ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए भी यह शुल्क 250 रुपये ही रखा गया है। 

ऐसे में रोजगार की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाकर आवेदन करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article