Indian Coast Guard ने निकाली बंपर भर्ती, जानें क्या है योग्यता?

भारतीय तटरक्षक बलों की तरफ से बंपर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए कुल 630 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 25 जून तय की गई है।

Indian Coast Guard Vacancy

भारतीय तटरक्षक बलों ने निकाली भर्ती Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः भारतीय तटरक्षक बलों की तरफ से बंपर भर्ती निकाली गई है। ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार पाने का यह भर्ती एक अच्छा अवसर हो सकता है। इस भर्ती के तहत कुल 630 पदों पर आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन 11 जून से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जून तय की गई है। भर्ती के तहत नाविक जनरल ड्यूटी, यांत्रिक और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के लिए भर्ती की जाएगी।

इसके लिए परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए परीक्षा का पहला चरण सितंबर में, दूसरा चरण नवंबर में और तीसरा चरण फरवरी 2026 में संभावित है। 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु 22 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आयु में छूट की जरूरत वाले अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

किस पद के लिए कितनी भर्ती? 

नाविक सामान्य ड्यूटी - इस पद के लिए सर्वाधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए कुल 520 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा में फिजिक्स और गणित अनिवार्य है। 

यांत्रिक- इस पद के लिए 60 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल होनी चाहिए। इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रानिक्स ऐंड टेलीकम्युनिकेशन में से किसी एक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। 

नाविक डोमेस्टिक ब्रांच - इस पद के लिए 50 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस पद पर आवेदन करने के लिए हाईस्कूल के साथ इलेक्ट्रेकिल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रानिक्स ऐंड टेलीकम्युनिकेशन में से किसी एक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा की डिग्री अनिवार्य की गई है।  

क्या है आवेदन शुल्क? 

इसके लिए आवेदन शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये रखा गया है जबकि एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cgept.cdac.in/icgreg/candidate/login पर जाकर विजिट करें। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article