Indian Bank में अप्रेंटिस का मौका, 7 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

इंडियन बैंक में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती का मौका है। इसके लिए आवेदन 18 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री रखने वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

INDIAN BANK APPRENTICE VACANCY

इंडियन बैंक में अप्रेंटिस करने का मौका Photograph: (सोशल मीडिया - एक्स (https://x.com/MyIndianBank/photo))

नई दिल्लीः इंडियन बैंक में अप्रेंटिस करने का मौका है। इसके लिए 1,500 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 20 वर्ष है और अधिकतम आयु 28 वर्ष है। इसके लिए आवेदन 18 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 अगस्त है।

इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस से संबंधित एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अगर बैंक में अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं। 

यह भी पढ़ें - बिहार पुलिस में निकली बंपर भर्ती

इसके तहत अलग-अलग राज्यों में पद तय किए गए हैं। इसके लिए सर्वाधिक पद उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के लिए हैं, जिनमें 1,500 पद हैं। इसी तरह पश्चिम बंगाल में 152 पद तय किए गए हैं। इसी तरह अन्य राज्यों के लिए भी पद तय किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को इंडियन बैंक द्वारा जारी अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

क्या है योग्यता? 

इसके लिए आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता भारत के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री मांगी गई है। वहीं, इसके लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी की भर्ती के लिए अलग-अलग रखा गया है। 

यह भी पढ़ें - SIDBI Bank में ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के पदों पर निकली भर्ती

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क के साथ इस राशि पर जीएसटी भी लगेगा। 

आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकेंगे। इसके अलावा अन्य माध्यमों से भी यह शुल्क जमा कर सकेंगे। 

ऐसे में अगर इस अप्रेंटिस का हिस्सा बनना चाहते हैं तो https://ibpsonline.ibps.in/ibajun25/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article