IBPS में हिंदी अधिकारी बनने का मौका, 15 जुलाई से पहले करें आवेदन

आईबीपीएस ने हिंदी अधिकारी के लिेए भर्ती निकाली है। इसके लिए 23-30 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई है।

ibps hindi officer vacancy

IBPS ने हिंदी अधिकारी के पदों पर निकाली भर्ती Photograph: (ग्रोक)

नई दिल्लीः IBPS ने हिंदी अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई तय की गई है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष तय की गई है जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष है। ऐसे में अगर बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इस भर्ती के तहत कितने पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके बारे में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं है। भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है हालांकि, भर्ती से संबंधित आईबीपीएस ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने वालों उम्मीदवारों को भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

क्या है योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर्स की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही ग्रेजुएशन में अंग्रेजी विषय भी जरूरी है। 

इसके अलावा अंग्रेजी में मास्टर्स की डिग्री और ग्रेजुएशन में हिंदी विषय वाले लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

वहीं, किसी अन्य विषय में मास्टर्स डिग्री वाले भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं बशर्ते उनके पास ग्रेजुएशन में हिंदी या अंग्रेजी विषय मेजर विषय के रूप में होना चाहिए।

क्या है आवेदन शुल्क

इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है जो सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए समान है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।

इस भर्ती की परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं की गई है। परीक्षा से कुछ दिनों पहले इसका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। 

ऐसे में अगर इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो https://ibpsonline.ibps.in/ibpsjun25/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article