IBPS ने क्लर्क के पदों पर निकाली 10 हजार से अधिक भर्ती, जल्दी करें आवेदन

IBPS ने क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत 10 हजार 277 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।

ibps clerk vacancy more than 10 thousands posts

IBPS ने क्लर्क के पदों पर निकाली भर्तियां Photograph: (ग्रोक)

नई दिल्लीः इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 10 हजार से अधिक पदों पर आवेदन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन 1 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त तय की गई है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 21 अगस्त ही है। 

इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष तय की गई है और अधिकतम आयु 28 वर्ष है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित आईबीपीएस ने एक अधिसूचना भी जारी की है, जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

क्या है योग्यता? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन के समकक्ष योग्यता रखने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। 

डिग्री भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पास होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए अलग-अलग राज्यों के पद तय किए गए हैं। इसके तहत उत्तर प्रदेश के लिए 1315 पद, महाराष्ट्र के लिए 1117 पद और कर्नाटक राज्य के लिए 1170 पद तय किए गए हैं। इसी तरह अन्य राज्यों के लिए भी पदों की संख्या निर्धारित की गई है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी और अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये रखा गया है। 

आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर अन्य माध्यमों से जमा कर सकते हैं। ऐसे में अगर बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं और इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsreg.ibps.in/crpcsaxvjl25/ पर आवेदन करें। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article