नई दिल्लीः गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत 3,717 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 19 जुलाई से शुरू होंगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त तय की गई है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष है। वहीं, इस भर्ती से संबंधित आईबी द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है। इसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी गई है।
क्या है योग्यता?
इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन मांगा गया है। इस भर्ती के तहत अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं।
इसके तहत अनारक्षित वर्ग के लिए 1,537 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 946 पद आरक्षित किए गए हैं। वहीं, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 442 पद, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 566 पद आरक्षित किए गए हैं। वहीं, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 226 पद आरक्षित किए गए हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
आईबी एसीआईओ की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शु्ल्क 650 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये रखा गया है।
ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो इस भर्ती के लिए जरूर आवेदन करें। इसके लिए आवेदन करने की लिंक 19 जुलाई से शुरू होगी।