Delhi High Court में अटेंडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

दिल्ली हाई कोर्ट ने अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 10 वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर तय की गई है।

dssb delhi high court attendant vacancy

दिल्ली हाई कोर्ट Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSB) ने दिल्ली हाई कोर्ट के अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 334 पदों पर आवेदन निकले हैं। 

इसके लिए आवेदन 26 अगस्त से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर है। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 27 वर्ष है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित डीएसएसएसबी ने एक अधिसूचना भी जारी की है, जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। 

ऐसे में इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। इस भर्ती के तहत कोर्ट अटेंडेंट, कोर्ट अटेंडेंट (एस), कोर्ट अटेंडेंट (एल), रूम अटेंडेंट (एच), सिक्योरिटी अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। 

क्या है योग्यता?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता एकसमान ही है। इसके लिए आवेदन करने का लिंक 26 अगस्त को एक्टिवेट होगा। 

ऐसे में अगर रोजगार की तलाश कर रहे हैं और आवेदन करने की योग्यता रखते हैं तो इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं। 

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखी गई है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। 

इस भर्ती के लिए परीक्षा कब होगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। परीक्षा से कुछ दिनों पहले इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article