ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने साइंटिस्ट के पदों पर मांगे आवेदन, मुफ्त में भर सकेंगे फॉर्म

भारतीय मानक ब्यूरो यानी बीआईएस ने साइंटिस्ट के पदों पर आवेदन निकाले हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगाया गया है।

cotton corporation of india recruitment

भारतीय मानक ब्यूरो में साइंटिस्ट के पदों पर करें आवेदन Photograph: (ग्रोक)

नई दिल्लीः ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी बीआईएस ने साइंटिस्ट के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 20 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन तीन मई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 23 मई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। 

आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है। वहीं, इस भर्ती से संबंधित भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा अधिसूचना जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट दी गई है। 

इन विषयों के लिए मांगे गए आवेदन

इस भर्ती के तहत विभिन्न विषयों में आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में जानेंगे कि इस भर्ती के तहत किन विषयों में आवेदन मांगे गए हैं। यह एक बी ग्रेड जॉब है। 

केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) - इसके लिए कुल दो पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 2023, 2024 या 25 का गेट स्कोर कार्ड चाहिए। नेचुरल साइंस या रसायन विज्ञान के समकक्ष विषय में मास्टर्स की डिग्री में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। वहीं, एससी एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। 

सिविल इंजीनियरिंग- इस विषय में आठ पदों पर रिक्तियां मांगी गई हैं। इसके लिए भी गेट परीक्षा का स्कोर कार्ड चाहिए। इसके अलावा बी.ई या बी.टेक की डिग्री में 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। वहीं, एससी, एसटी के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। 

कम्प्यूटर इंजीनियरिंग - इस विषय में चार पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए कंप्यूटर साइंस में बी.ई या बी.टेक की डिग्री अनिवार्य है। इसमें 60 प्रतिशत अंक मांगे गए हैं। वहीं, एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक मांगे गए हैं। इसके अलावा गेट का स्कोर कार्ड भी मांगा गया है। 
 
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - इस विषय में दो पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस विषय के लिए आवेदन करने के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई.या बी.टेक की डिग्री में 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। वहीं, एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा गेट स्कोर कार्ड भी मांगा गया है। 

इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग - इस विषय के लिए भी दो पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में बी.ई या बी.टेक की डिग्री में 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। वहीं, एससी एसटी वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। वहीं, गेट परीक्षा का स्कोर कार्ड भी मांगा गया है। 

इनवायरनमेंट इंजीनियरिंग - इस विषय में भी दो पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में बी.ई. या बी. टेक की डिग्री मांगी गई है। इसमें 60 प्रतिशत अंक भी अनिवार्य हैं। वहीं, एससी एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा गेट परीक्षा का स्कोर कार्ड भी मांगा गया है। 

ऐसे में अगर इस भर्ती के लिए जरूरी योग्यता रखते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इस लिंक https://www.services.bis.gov.in/php/BIS_2.0/ पर जाएं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article