पटनाः बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने अग्रीकल्चर विभाग के अंतर्गत फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 201 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन 25 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 21 मई है। ऐसे में कृषि के क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। 

फील्ड असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है।

इसके साथ ही बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना जारी की है जिसमें आयु में कुछ छूट दी गई है। ऐसे में आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना जरूर पढ़ें। 

क्या है शैक्षणिक योग्यता? 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर का डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग पद रखे गए हैं। इनमें अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 79 पद आरक्षित किए गए हैं। वहीं, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 20 पद आरक्षित किए गए हैं। पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए 21 पद और पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए सात पद आरक्षित किए गए हैं। 

इसके अलावा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 37 पदों पर भर्ती की जाएगी। एससी के लिए 35 पदों पर भर्ती होगी और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए दो पद आरक्षित किए गए हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस पद पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क रखा गया है। सामान्य, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शु्ल्क 135 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है।