बिहार एसएससी ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

बिहार एसएससी ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 3 हजार से अधिक पदों पर आवेदन निकाले हैं। 10वीं पास वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

bihar ssc office attendant recruitment what is eleigibility

बिहार एसएससी ने निकाली भर्ती Photograph: (बोले भारत डेस्क)

पटनाः बिहार एसएससी ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 3,727 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 25 अगस्त से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर है। वहीं, फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 24 सितंबर ही है। आवेदन फाइनल सबमिट करने के लिए आखिरी तारीख 26 सितंबर है। 

रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती एक सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को बिहार राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इस भर्ती के लिए अलग-अलग विभागों के लिए पद निर्धारित किए गए हैं। 

इसके लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है और महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित एक बिहार एसएससी द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।

कौन लोग कर सकते हैं आवेदन? 

इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल तय की गई है। इसके अलावा हाई स्कूल के समकक्ष भी कोई डिग्री रखते हैं तो इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं। 

इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए भी पद निर्धारित किए गए हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1700 पद, एससी के लिए 564 पद, एसटी के लिए 47 पद, अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 702 पद, पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 238 पद, पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 102 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 374 पद तय किए गए हैं।

क्या है आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग तय किया गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये रखा गया है। वहीं बिहार की महिला अभ्यर्थियों के लिए भी आवेदन शुल्क 135 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर अन्य माध्यमों से जमा कर सकते हैं। 

ऐसे में अगर भर्ती से संबंधित योग्यताओं को पूरा करते हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन का मौका न गंवाएं। इसके लिए लिंक 25 अगस्त से एक्टिवेट होगा। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article