पटनाः बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद पर भर्ती निकाली गई हैं। इसके लिए 28 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों पर भर्ती बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन यानी बीपीएसएससी करेगी।
28 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है।
क्या है योग्यता?
इन पदों पर भर्ती करने के लिए योग्यता स्नातक डिग्री अनिवार्य है। स्नातक डिग्री किसी भी विषय में होनी चाहिए। इसके साथ ही बीपीएसएससी ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी निकाला है। इस नोटिफिकेशन में योग्यता की अधिक जानकारी दी गई है।
इन पदों पर भर्ती के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए शारीरिक अर्हताएं भी मांगी गई हैं जो कि अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग है।
जनरल और ओबीसी श्रेणी के पुरुषों के लिए लंबाई 165 सेमी मांगी गई है। जबकि अन्य श्रेणियों के लिए 160 सेमी लंबाई मांगी गई हैं। वहीं, महिलाओं के लिए लंबाई 155 सेमी रखी गई है।
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के पुरुषों के लिए छाती 81-86 सेमी मांगी गई है जबिक अन्य श्रेणियों के लिए 79-84 सेमी होना अनिवार्य है।
सभी श्रेणी के पुरुषों को 1600 मीटर की दौड़ छह मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी जबकि महिला अभ्यर्थियों को एक किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के लिए छह मिनट का समय दिया जाएगा।
सभी श्रेणी के पुरुषों के लिए ऊंची कूद चार फुट और लंबी कूद 12 फुट करनी होगी। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊंची कूद तीन फुट और लंबी कूद नौ फुट रखी गई है।
इसके साथ ही पुरुषों के लिए गोला फेंक 16 पाउंड के गोले से 16 फुट तक फेंकना होगा। महिलाओं के लिए यह 12 पाउंड के गोले से 10 फीट फेंकना है।
क्या है आवेदन शुल्क?
इन पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग श्रेणी के लोगों के अलग-अलग शुल्क रखा गया है।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये रखा गया है जबकि एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है।
वहीं, सभी श्रेणियों की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष है। वहीं, पुरुषों के लिए आवेदन की अधिकतम आयु 37 वर्ष है। महिलाओं के लिए आवेदन की अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी तय की गई है।
आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।