बिहार पुलिस SSC ने वन रेंज अधिकारी के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन आज से शुरू

बिहार पुलिस ने वन रेंज अधिकारी के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसके लिए 20-27 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यताओं के साथ शारीरिक योग्यताओं को भी पूरा करना होगा।

bihar police ssc range officer of forest recruitment

बिहार पुलिस Photograph: (आईएएनएस)

पटनाः बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन यानी बीपीएसएससी ने वन रेंज अधिकारी के पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन एक मई से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तारीख एक जून है। इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख एक जून ही है। इस भर्ती के तहत कुल 24 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में अगर रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो इस अवसर को बिल्कुल हाथ से जाने न दें।

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष है और पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 तय की गयी है। वहीं, महिलाओं के लिए आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित बीपीएसएससी द्वारा अधिसूचना जारी की गई है जिसमें आयु में कुछ विशेष छूट दी गई है। ऐसे में इन पदों पर आवेदन से पहले भर्ती से संबंधित अधिसूचना को पढ़ें। 

क्या है योग्यता? 

इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बैचलर डिग्री है जिसमें एनिमल हसबैंडरी एंड वेटरिनरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, गणित, भौतिकी, बायोटेक्नोलॉजी, जूलॉजी, कृषि या फॉरेस्ट्री विषय अनिवार्य है। इसके अलावा इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। 

अनारक्षित, पिछड़े और एससी वर्ग के लिए पुरुषों की लंबाई 163 सेमी रखी गई है। वहीं, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 152.2 सेमी रखी गई है। वहीं, अनारक्षित, पिछड़े और एससी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 150 सेमी और एसटी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 145 सेमी रखी गई है। 

वहीं, अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग और एससी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीना 79-84 सेमी रखा गया है। एसटी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भी 79-84 सेमी मांगा गया है। महिला अभ्यर्थियों को इससे छूट दी गई है। 

पैदल चाल - पुरुष अभ्यर्थियों के लिए चार घंटे में 25 किमी की पैदल चाल चलनी है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए चार घंटे में 14 किमी की दूरी पैदल तय करनी है।  

किस वर्ग को कितने पद?

इस पद के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए कुछ पद आरक्षित किए गए हैं। अनारक्षित वर्ग के लिए दो, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक, अति पिछड़ा वर्ग के लिए तीन, पिछड़ा वर्ग के लिए सात, एससी के लिए 10 और एसटी के लिए एक पद आरक्षित किया गया है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस पद के लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये रखा गया है और एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। 

वहीं, बिहार से आने वाली सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। 

ऐसे में अगर इस भर्ती से जुड़ी अर्हताएं पूरी करते हैं तो https://apply-bpssc.com/bpssc_ro_v2_2025/applicationIndex पर जाएं। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article