पटनाः सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल यानी सीएसबीसी ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत 19,838 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन 18 मार्च से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तारीख 18 अप्रैल है। आवेदन के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 18 अप्रैल ही है।
बिहार में कांस्टेबल के इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। इसके साथ ही महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शारीरिक योग्यताएं भी मांगी गई हैं।
इन पदों के लिए 18-25 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। वहीं बिहार पुलिस द्वारा भर्ती से संबंधित जारी किए गए एडवरटाइजमेंट में भी कुछ छूट दी गई है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को देखें।
किस श्रेणी के लिए कितनी आरश्रित सीटें?
इन पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के लिए कुछ सीटें आरश्रित भी की गई हैं। 7,935 पद अनारक्षित श्रेणी में हैं। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 1,983 पद आरक्षित हैं। पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 2,381 पद आरक्षित किए गए हैं।
अति पिछड़ा वर्ग के लिए 3,571 पद आरक्षित हैं। पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 595 पद आरक्षित हैं। इसके साथ ही एससी वर्ग के लिए 3174 और एसटी वर्ग के लिए 199 पद आरक्षित हैं।
क्या है शारीरिक योग्यता?
सामान्य और पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 165 सेमी मांगी गई है। वहीं अति पिछड़ा, एससी और एसटी के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेमी अनिवार्य है। वहीं, सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 155 सेमी है।
सामान्य और पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीने की चौड़ाई 81-86 सेमी के बीच मांगी गई है। वहीं, एससी और एसटी लोगों के लिए 79-84 सेमी अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों को इसमें छूट दी गई है।
रनिंग- पुरुष अभ्यर्थियों को 1,600 मीटर की रेस 6 मिनट में पूरी करनी है तो वहीं महिला अभ्यर्थियों को 1 किमी की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी है।
गोला फेंक- पुरुष अभ्यर्थियों को 16 पौंड का गोला 17 फीट तक फेंकना है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 12 पौंड का गोला 13 फीट फेंकना है।
हाई जंप- पुरुष अभ्यर्थियों को चार फीट की हाई जंप करनी होगी तो वहीं महिला अभ्यर्थियों को तीन फीट की जंप करनी होगी।
क्या है आवेदन शुल्क?
पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के लोगों के लिए अलग-अलग शुल्क रखा गया है। इसके लिए सामान्य, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 675 रुपये शुल्क देना होगा।
वहीं, एससी और एसटी श्रेणी के लोगों को 180 रुपये का शुल्क देय होगा। शुल्क डेबिट, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकेंगे। इसके अलावा अगर ऑफलाइन माध्यम में शुल्क जमा करना चाहते हैं तो ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं।