बिहार पुलिस ने कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर निकाली हजारों भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

बिहार पुलिस ने कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त तय की गई है। भर्ती के लिए 4 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे।

bihar police constable driver recruitment

बिहार पुलिस ने कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर निकाली भर्ती Photograph: (आईएएनएस)

पटनाः बिहार पुलिस ने कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 4,361 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है। ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं तो इस भर्ती को हाथ से न जाने दें।

बिहार पुलिस ने इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

इस भर्ती के लिए आवेदन 21 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त तय की गई है। वहीं, परीक्षा को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। 

क्या है योग्यता? 

इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। इसके साथ ही लाइव मोटर व्हीकल (LMV), हेवी मोटर व्हीकल (HMV) ड्राइविंग भी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ें। 

शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ इस भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। 

रनिंग- पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किमी की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 7 मिनट में एक किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी है। 

हाई जंप - पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हाई जंप 3 फीट 6 इंच रखी गई है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों 2 फीट 6 इंच रखी गई है। 

लांग जंप - पुरुष अभ्यर्थियों के लिए लांग जंप 10 फीट रखी गई है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए यह 7 फीट रखी गई है। 

गोला फेंक - पुरुष अभ्यर्थियों को 16 पाउंड का गोला 14 फीट तक फेंकना है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 12 पाउंड का गोला 8 फीट फेंकना है।

किस वर्ग के लिए कितने पद?

इस भर्ती के तहत अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग पद निर्धारित किए गए हैं। अनारक्षित क्षेणी के लिए 1,772 पद हैं। इसके अलावा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 436 पद, अति पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 757 पद, पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 492 पद, पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 248 पद, एससी वर्ग के लिए 632 पद और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 24 पद आरक्षित किए गए हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये रखा गया है। वहीं, बिहार से आने वाली सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये रखा गया है। 

आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट कार्ड या फिर अन्य माध्यमों से जमा कर सकेंगे। 

ऐसे में अगर पुलिस विभाग में नौकरी करने के इच्छुक हैं और जरूरी योग्यता रखते हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन करें। इसके लिए लिंक 21 जुलाई से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article