बिहार स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है आवेदन करने की योग्यता?

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन करने का लिंक 1 सितंबर से शुरू हो रहा है।

bihar health department lab technician vacancy

बिहार में लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती Photograph: (ग्रोक)

पटनाः बिहार स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत 1075 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन एक सितंबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है।

इस भर्ती के तहत लैबोरेट्री टेक्नीशियन और सीनियर लैबोरेट्री टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। 

किस पद के लिए क्या है योग्यता?

लैब टेक्नीशियन - इस पद के लिए 1068 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए 12वीं पीसीबी (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) विषय होने अनिवार्य हैं। इसके साथ ही बीएमएलटी या डीएमएलटी की डिग्री होनी चाहिए। 

सीनियर लैबोरेट्री टेक्नीशियन - इस पद के लिए 7 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी, जनरल माइक्रोबायोलॉजी बायोकेमिस्ट्री की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों के लिए भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

इन पदों के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग पद तय किए गए हैं। 

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष तय की गई है। वहीं, भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना में आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शुल्क रखा गया है। इसके लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। वहीं, बिहार के एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये रखा गया है। वहीं, सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये रखी गई हैं। बशर्ते वे बिहार की रहने वाली होनी चाहिए। इसी तरह दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये रखा गया है। 

आवेदन शुल्क आनलाइन माध्यमों से कर सकते हैं। ऐसे में अगर भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए लिंक 1 सितंबर से एक्टिवेट होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article