पटनाः बिहार स्वास्थ्य विभाग में एएनएन (ANM) के हजारों पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत कुल 5006 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन 14 अगस्त से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त है।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
क्या है योग्यता?
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता एएनएम ट्रेनिंग कोर्स का 2 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके साथ ही बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल में पंजीकरण भी अनिवार्य किया गया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों के पास ये योग्यता है, इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
बिहार एएनएम की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। इसके अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए भी आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है।
वहीं, बिहार के एससी, एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 125 रुपये रखा गया है। बिहार की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये रखा गया है। दिव्यांगजनों के लिए भी आवेदन शुल्क 125 रुपये रखा गया है।
यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। ऐसे में अगर स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं और भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए https://cdn3.digialm.com//EForms/configuredHtml/1631/94951//Index.html लिंक पर जाएं।