भारतीय रेलवे में अप्रेंटिसशिप का सुनहरा अवसर, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

भारतीय रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसके लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आईटीआई की डिग्री भी अनिवार्य है।

assistant loco pilot vacancy in indian railway who can apply

भारतीय रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों के लिए मांगे आवेदन Photograph: (आईएएनएस)

नागपुरः भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस के लिए सुनहरा अवसर है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों के 10वीं में 50 प्रतिशत अंक हैं और आईटीआई की डिग्री है। ऐसे अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) नागपुर ने विभिन्न व्यापार अप्रेंटिस के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसके लिए 933 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इसके लिए आवेदन पांच अप्रैल से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तारीख चार मई है। 

इन पदों पर भर्ती के लिए 15-24 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित रेलवे द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें कुछ छूट दी गई है। ऐसे में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को अधिसूचना पढ़ लेनी चाहिए। 

कौन कर सकता है आवेदन? 

इन पदों पर आवेदन के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को हाईस्कूल में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई की डिग्री भी अनिवार्य है। अप्रेंटिसशिप की भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इस संबंध में जारी की गई अधिसूचना को पढ़ें। 

नागपुर डिवीजनः इसके तहत नागपुर डिवीजन में 858 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, मोतीबाग में वर्कशॉप के लिए 75 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 

इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in/candidate-login पर विजिट करें। 

ऐसे में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। अगर इससे संबंधित योग्यता रखते हैं तो आवेदन बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article