इलाहाबाद विश्वविद्यालय में असिस्टेंट, एसोसिएट और प्रोफ्रेसर के पदों पर निकली भर्ती, 2 मई तक कर सकेंगे आवेदन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में असिस्टेंट, एसोसिएट और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत कुल 317 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

allahabad university profesor vacancy

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती Photograph: (आईएएनएस)

प्रयागराजः इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 317 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन 11 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख दो मई है। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख दो मई ही है। ऐसे में विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने के इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

किन पदों पर कितनी भर्ती? 

असिस्टेंट प्रोफेसर - इस पद के लिए अलग-अलग विषयों में कुल 127 भर्ती निकली हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधिम विषय में मास्टर्स की डिग्री और इसमें 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा नेट, जेआरएफ या फिर पीएचडी की डिग्री भी अनिवार्य है। 

एसोसिएट प्रोफेसर - इन पदों के लिए 126 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। इसमें संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इस भर्ती से संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा एक विज्ञापन जारी किया गया है जो कि अलग-अलग विषय के लिए अलग-अलग है। ऐसे में आवेदन करने से पहले इस भर्ती का विज्ञापन जरूर पढ़ें। 

प्रोफेसर- इस पद के लिए 64 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके साथ ही भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इन पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 2000 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी,एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1000 रुपये रखा गया है। वहीं, दिव्यांगजनों के लिए यह शुल्क 100 रुपये रखा गया है। 

आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। हालांकि, इन पदों पर परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं की गई है। 

ऐसे में अगर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं- https://curec.samarth.ac.in/index.php/user/site/login

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article