नई दिल्लीः साल के पहले महीने में व्हाइट कॉलर जॉब्स में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई। फाउंडइट इनसाइट्स ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 में भारत में व्हाइट कॉलर जॉब्स में 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह वृद्धि अपशिष्ट प्रबंधन, मैन्युफैकचरिंग, ऊर्जा, सेमीकंडक्टर क्षेत्रों में देखी गई। इन क्षेत्रों में दर्ज की गई वृद्धि का कारण केंद्रीय बजट में रणनीतिक प्रोत्साहन और स्थिरता पहल पर फोकस किया जाता है। 

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन जॉब्स में भी वृद्धि दर्ज की गई है। इस क्षेत्र में बीते दो सालों में 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा वृद्धि पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली में देखी गई है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर सरकार का फोकस है। इस वजह से इन क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। 

11 प्रतिशत की वृद्धि

साल 2025 में ग्रीन जॉब्स में 11 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें रिन्यूवेबल एनर्जी, इलेक्ट्रिकल व्हीकल और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स में वृद्धि दर्ज की गई है। 

सरकारी नीतियों में विशेष रूप से बजट में किए गए प्रोत्साहन की बदौलत रिन्वेबल एनर्जी और इससे संबंधित क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। 

ट्रैवल और रिटेल सेक्टर में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी 

ट्रैवल ऐंड टूरिज्म सेक्टर में भी जनवरी में करीब 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसका कारण उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग और सरकार की पहल है। विमानन, इको टूरिज्म को देखते हुए भी इस क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

वहीं, रिटेल सेक्टर में भी साल दर साल वृद्धि देखने को मिल रही है। इस सेक्टर में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग और डिजिटल परिवर्तन भी इसकी वृद्धि का एक कारक है। 

इन क्षेत्रों में बढ़ती मांग को देखते हुए न सिर्फ मेट्रो सिटीज बल्कि टायर-2 सिटीज में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।