Friday, October 17, 2025
Homeभारत'झारखंड में वक्फ संशोधन कानून और परिसीमन मान्य नहीं', झामुमो महाधिवेशन में...

‘झारखंड में वक्फ संशोधन कानून और परिसीमन मान्य नहीं’, झामुमो महाधिवेशन में प्रस्ताव पारित

रांचीः रांची में आयोजित अपने 13वें केंद्रीय महाधिवेशन में सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने सोमवार को वक्फ संशोधन एक्ट को खारिज करने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित कर दिया। प्रस्ताव के अनुसार, पार्टी का स्पष्ट मत है कि झारखंड में इस कानून को लागू नहीं होने दिया जाएगा। 

पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की उपस्थिति में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि केंद्र का वक्फ संशोधन कानून संविधान विरोधी है। यह संविधान के 25 से 28 तक के अनुच्छेद का उल्लंघन है।

राज्य का अधिकार क्षेत्र बताया

पार्टी के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पारित किए गए प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वक्फ का मामला सीधे तौर पर जमीन से संबंधित है और जमीन राज्य सरकार का विषय है। जमीन को लेकर लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा भी राज्य सरकार का मामला है। वक्फ संशोधन के कानून पर राज्य सरकार से कोई सलाह-मशविरा नहीं किया गया है, जबकि इसमें जमीन से संबंधित विषय होने की वजह से राज्य की सरकार स्टेक होल्डर है। ऐसी परिस्थिति में पार्टी का स्पष्ट मानना है कि इस संशोधन कानून को नहीं स्वीकार किया जाएगा और इसे झारखंड में नहीं लागू होने दिया जाएगा।

कुल 16 राजनीतिक प्रस्ताव पारित

भट्टाचार्य ने बताया कि महाधिवेशन के दौरान कुल 16 राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए हैं। पार्टी ने परिसीमन की प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग से संबंधित प्रस्ताव में कहा है कि इससे राजनीतिक असंतुलन की स्थिति उत्पन्न होगी। परिसीमन का जो खाका तैयार किया गया है, उससे आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, दलितों, शोषितों के साथ-साथ भाषायी आधार पर प्रतिनिधित्व घटेगा। इसी कारण पार्टी को परिसीमन की प्रक्रिया स्वीकार्य नहीं होगी।

पार्टी ने राज्य में उद्योगों और अन्य कार्यों के लिए ली गई वैसी जमीनों की वापसी का प्रस्ताव भी पारित किया है, जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है। प्रस्ताव में जमीनों की वापसी और जमीन अधिग्रहण से विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए आयोग गठित करने की बात कही गई है।

सरना धर्म कोड और जातिगत जनगणना की मांग

इसके अलावा, राज्य में निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को आरक्षण देने, ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण, राज्य में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियां शत-प्रतिशत स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने और 1932 के खतियान पर आधारित डोमिसाइल पॉलिसी लागू करने, आदिवासियों के लिए जनगणना में सरना धर्म कोड को देश की संसद से मान्यता देने और राज्य समेत पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने के प्रस्ताव भी महाधिवेशन में पारित किए गए हैं।

सभी राजनीतिक प्रस्ताव पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने पेश किए, जिसे चर्चा के बाद महाधिवेशन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने पूर्ण समर्थन के साथ पारित कर दिया। महाधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन मंगलवार को पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है। शीर्षक बोले भारत डेस्क द्वारा दिया गया है)

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा