JMI PHD Entrance: केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके तहत विभिन्न विषयों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए अधिसूचना 16 अक्टूबर को जारी की गई है। आवेदन 20 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 नवंबर तय की गई है।
आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसके लिए संशोधन 9 नवंबर से शुरू हो रहे हैं और संशोधन 10 नवंबर तक कर सकते हैं।
11 नवंबर को जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 नवंबर को जारी किए जाएंगे। पीएचडी में प्रवेश के लिए परीक्षा 15 और 16 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके तहत विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा होगी।
इस परीक्षा हेतु विभिन्न विषयों हेतु आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और अन्य भाषाओं के लिए पीएचडी आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे। इनमें समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल में आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और अन्य विषयों के लिए आवेदन निकाले गए हैं। इसके लिए अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग पद निर्धारित किए गए हैं।
अलग-अलग विषयों के लिए रिजल्ट की घोषणा 27-29 नवंबर तक की जाएगी। रिजल्ट की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित विभागों में 8 दिसंबर तक रिसर्च प्रपोजल सबमिट करेंगे।
यह भी पढ़ें – सरफराज खान पर हंगामा! कांग्रेस नेता के ‘सरनेम’ वाली पोस्ट के बीच ओवैसी ने भी टीम में चयन नहीं होने पर उठाए सवाल
रिसर्च प्रपोजल सबमिट करने के बाद 9 दिसंबर को अभ्यर्थियों को इंटरव्यू हेतु चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद 10 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच इसके लिए इंटरव्यू और प्रजेंटेशन लिए जाएंगे।
इंटरव्यू के बाद चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इसके बाद एडमिशन की फॉर्मैलिटीज 23 से 30 दिसंबर के बीच में पूरी की जाएंगी।
जामिया द्वारा जारी की गई अधिसूचना पढ़ें
वहीं, कोर्सवर्क 13 जनवरी से शुरू होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है इससे संबंधित जानकारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट पर जारी की गई अधिसूचना को पढ़ें।
पीएचडी के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क 2,000 रुपये रखा गया है। इसके लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों के पास मास्टर्स डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके अलावा नेट या पीएचडी पेपर के लिए क्वालिफाई होना चाहिए। ऐसे में जिन लोगों के पास जरूरी योग्यता है और पीएचडी करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में अगर जरूरी योग्यता रखते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार हासिल करना चाहते हैं तो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – पंजाब के पूर्व डीजीपी मुस्तफा ने कहा- बेटे की मौत से मेरा कोई लेना-देना नहीं, SIT जांच से सच सामने आएगा
किसी भी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए पीएचडी की अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाती है। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के बाद एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती के लिए भी पीएचडी की डिग्री होनी अनिवार्य है।