Homeभारतजम्मू-कश्मीर के पुंछ में पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सेना के अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी। 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं संवेदनशील इलाकों में निगरानी और सैन्य टुकड़ियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। 

रविवार को पकड़ा गया था नागरिक

इससे पहले रविवार को एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के द्वारा पकड़ा गया था। वह पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसा था। 

बीएसएफ के टुकड़ियों ने सीमा चौकी साहापुर के पास भारतीय क्षेत्र में फल्कू नाला के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं।

पकड़ा गया घुसपैठिया पाकिस्तान के गुजरांवाला के हुसैन के रूप में हुई है। वह घने जंगलों में छिपा था। बीएसएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार किया गया। 

अधिकारियों के मुताबिक उसके पास से पाकिस्तानी नोट और राष्ट्रीय पहचान पत्र प्राप्त हुआ है। पहले उसे सीमा पर चौकी पर पूछताछ के लिए लाया गया। आगे की जांच जारी है। 

हाल में हुई ऐसी अन्य घटनाएं

हाल ही में सीमा पर ऐसी कुछ घटनाएं हुई हैं। इसी तरह की एक घटना में राजस्थान की सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, बीएसएफ के एक जवान को पाकिस्तानी सेना द्वारा पकड़ा गया था। पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव जारी है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) नामक संगठन ने ली थी जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित है।

हालांकि पाकिस्तानी नेताओं द्वारा इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका से इंकार किया है।

हमले के बाद से दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ कुछ कूटनीतिक कदम उठाए हैं। बीते दिन इस मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बैठक हुई थी। यह बैठक एक बंद कमरे में हुई थी। 

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version