Sunday, October 19, 2025
Homeभारतजम्मू-कश्मीर: जुलाई में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी BAT हमले में सेना का...

जम्मू-कश्मीर: जुलाई में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी BAT हमले में सेना का 12वां जवान शहीद

श्रीनगरः उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश के दौरान आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक आतंकी को जवानों ने ढेर कर दिया।

खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के फायदा उठाते हुए शनिवार को माछिल सेक्टर के कामकारी में दो से तीन सशस्त्र लोगों के समूह ने नियंत्रण रेखा पार की और भारतीय अग्रिम चौकी पर हमला कर दिया। इस दौरान पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी ) आतंकियों को कवर दे रही थी और भारतीय जवानों पर फायरिंग की।

जुलाई में अबतक 12 जवान शहीद हो चुके हैं

इस हमले में राइफलमैन मोहित राठौर शहीद हो गए और एक मेजर सहित तीन अन्य जवान घायल हो गए। भारतीय पक्ष की जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए मारा गया। इस हमले से जम्मू-कश्मीर में इस महीने आतंकी हिंसा में सैन्य क्षति 12 हो गई है।

इससे पहले, 24 जुलाई को कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास नायक (गनर) दिलवार खान और 23 जुलाई को पूंछ जिले में लांस नायक सुभाष चंद्र शहीद हुए थे। 15 जुलाई को डोडा जिले में 10 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कैप्टन और तीन जवान शहीद हो गए थे, और 8 जुलाई को कठुआ जिले में दो ट्रकों के गश्ती दल पर हमले में 22 गढ़वाल राइफल्स के पांच जवान मारे गए थे।

बीएटी घुसपैठियों को कवर देने का काम करता है

अधिकारी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों से बनी बीएटी अक्सर घुसपैठियों को कड़ी सुरक्षा वाली नियंत्रण रेखा पार करने में कवर फायर देती है।

ताजा हमले में, दो से तीन पाकिस्तानी कर्मियों ने खराब मौसम और कम दृश्यता का फायदा उठाकर नियंत्रण रेखा पार की और ग्रेनेड और गोलीबारी से सेना की चौकी पर हमला किया।

गोलीबारी घंटों तक चली, जिसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की बाद में श्रीनगर के एक सैन्य अस्पताल में मौत हो गई। दूसरे घायल जवान की हालत स्थिर बताई जाती है।

एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा, “यह इसी तरह के घुसपैठ के प्रयासों के एक पैटर्न का हिस्सा है, जिसमें पाकिस्तानी सेना द्वारा सक्रिय रूप से मदद की जाती है और उसे बढ़ावा दिया जाता है, जिसमें घने पत्ते और खराब दृश्यता की स्थिति का फायदा उठाया जाता है। इन प्रयासों को सतर्क भारतीय सैनिकों ने लगातार विफल किया है।”

माओवादी विरोधी अभियानों में लगे बीएसएफ बटालियन की जम्मू-कश्मीर में होगी तैनाती

हाल ही में जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमलों में हुई वृद्धि के जवाब में, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। घुसपैठ की इन कोशिशों को पिछले दो महीनों में जम्मू डिवीजन के पहाड़ी जिलों में आतंकवादियों द्वारा किए गए गंभीर हमलों की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सरकार केंद्र शासित प्रदेश में दो बीएसएफ बटालियन तैनात कर रही है, जिसमें 2,000 से अधिक कर्मी शामिल हैं, जो वर्तमान में माओवादी विरोधी अभियानों में लगे हुए हैं।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा