Homeभारतजगन्नाथ रथ यात्रा में गर्मी और भारी भीड़ के चलते करीब 750...

जगन्नाथ रथ यात्रा में गर्मी और भारी भीड़ के चलते करीब 750 बीमार, 12 आईसीयू में भर्ती

पुरीः जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भीषण गर्मी और भारी भीड़ के चलते करीब 750 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं, 12 लोगों को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। रथ यात्रा के दौरान भीड़ का दबाव बढ़ने से लोगों को समस्या हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, भारी भीड़ के चलते लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा जिससे उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। 

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अधिकारियों के हवाले से लिखा कि करीब 230 भक्तों को इन्फेक्टियस डिजीज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं, 520 अन्य लोगों को जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल ले जाया गया। 

12 लोग आईसीयू में भर्ती

अस्पताल गए अधिकतर लोगों को फर्स्ट एड देकर छोड़ दिया गया। वहीं, एक भक्त गंभीर रूप से बीमार था। उन्हें आगे के इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कम से कम 12 लोग आईसीयू में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। 

लोगों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के लिए ग्रांड रोड पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी। वहीं करीब 600 स्वयंसेवकों ने मानव श्रृंख्ला बनाकर एंबुलेंस को रास्ता देने में मदद कर रहे थे। 

अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती

रथ यात्रा के दौरान चिकित्सकीय सहायता के लिए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी। इस दौरान पुरी जिले में 378 अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा मरीजों की देखभाल के लिए 265 अतिरिक्त अस्पताल बेडों की व्यवस्था की गई थी। 

पुरी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. किशोर सत्पथी के अनुसार, कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। भीड़ के चलते कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई जिससे उल्टी और बेहोशी भी हुई। 

एक अधिकारी के मुताबिक, करीब 70 लोगों का इलाज पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल में कराया गया। इनमें से 9 लोग गंभीर स्थिति में हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, घायल लोगों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। 

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version