Tuesday, November 18, 2025
HomeरोजगारISRO ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जानें क्या है योग्यता?

ISRO ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जानें क्या है योग्यता?

ISRO ने विभिन्न पदों पर आवेदन निकाले हैं। इसके तहत कुल 13 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है।

ISRO NRSC Recruitment 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती हेतु आवेदन 10 नवंबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की गई है।

इस भर्ती हेतु कुल 13 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। वहीं, इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है। इसरो ने इस भर्ती हेतु एक अधिसूचना निकाली है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ें।

ISRO भर्ती हेतु क्या है योग्यता?

ISRO की इस भर्ती हेतु विभिन्न ट्रेड में टेक्नीशियन की भर्ती निकाली गई है। ऐसे में जानेंगे किस ट्रेड के लिए कितने पद और क्या योग्यता मांगी गई है?

टेक्नीशियन असिस्टेंट (सिविल) – इस पद हेतु एक पद पर रिक्ति है। इसके लिए योग्यता सिविल इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा होना चाहिए।

टेक्निकल असिस्टेंट (ऑटोमोबाइल) – इस पद हेतु एक पद पर रिक्ति है। इसके लिए योग्यता ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा होना चाहिए।

टेक्नीशियन -बी (इलेक्ट्रानिक मैकेनिक) – इस पद हेतु 5 पदों पर रिक्ति है। इसके लिए योग्यता इलेक्ट्रानिक मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई के साथ SSLC / SSC पास होना चाहिए।

टेक्नीशियन – बी (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) – इस पद हेतु 4 पदों पर रिक्ति है। इसके लिए योग्यता इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ट्रेड में आईटीआई के साथ SSLC / SSC पास होना चाहिए।

यह भी पढ़ें – CBSE ने केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल समेत TGT, PGT पदों पर निकाली हजारों भर्ती

टेक्नीशियन – बी (इलेक्ट्रिकल)- इस पद हेतु एक पद पर रिक्ति है। इसके लिए योग्यता इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई के साथ SSLC / SSC पास होना चाहिए।

ड्राट्समैन – बी – इसके लिए एक पद पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्यता ड्राट्समैन सिविल ट्रेड में आईटीआई के साथ SSLC / SSC पास होना चाहिए।

क्या है आवेदन शुल्क?

ISRO की इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। पोस्ट कोड 27 और 28 के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 750 रुपये रखा गया है। वहीं, महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी यही शुल्क रखा गया है।

परीक्षा देने वाले सामान्य, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये और अन्य सभी वर्गों को पूरे पैसे रिफंड होंगे।

यह भी पढ़ें – UP Anganwadi Bharti: पांच जिलों के लिए जारी की गई अधिसूचना, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन

वहीं, पोस्ट कोड 29-32 के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 500 रुपये रखा गया है। ऐसे में अगर भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यताओं को पूरा करते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इसरो की इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं। अगर आवेदन करना चाहते हैं तो इसरो की आधिकारिक वेबसाइट https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/96227/Registration.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा