Friday, October 17, 2025
Homeविश्वइजराइल के ताजा हवाई हमलों में सीरिया में 14 लोगों की मौत,...

इजराइल के ताजा हवाई हमलों में सीरिया में 14 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

दमिश्कः रविवार रात सीरिया पर ताजा इजराइली हवाई हमलों में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है और 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, सीरियाई सरकारी मीडिया ने सोमवार सुबह जानकारी दी।

इजराइली हमलों ने रविवार देर रात मध्य सीरिया के कई क्षेत्रों को निशाना बनाया, जिसमें हामा प्रांत में एक राजमार्ग को नुकसान पहुंचा और आग लग गई।  सीरियाई सरकारी समाचार एजेंसी सना के अनुसार, पश्चिमी हामा प्रांत के मसयाफ नेशनल अस्पताल ने पहले 4 लोगों की मौत की बात कही थी लेकिन अब 14 लोगों की मौत की खबर है।

मारे गए लोगों में 4 नागरिक

सना ने अस्पताल प्रमुख फयसल हैदर के हवाले से बताया कि 14 लोग मारे गए और 43 घायल हुए। ब्रिटेन स्थित युद्ध मॉनिटर, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि मारे गए लोगों में से कम से कम 4 नागरिक थे।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, हमलों में से एक ने मयसाफ में एक वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र को निशाना बनाया और अन्य हमले उन स्थलों पर हुए जहां “ईरानी मिलिशिया और विशेषज्ञ सीरिया में हथियार विकसित करने के लिए तैनात थे। स्थानीय मीडिया का कहना है कि तटवर्ती शहर टार्टूस के आसपास भी कई हमले हुए हैं।

इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। इजराइल ने हाल के वर्षों में युद्धग्रस्त सीरिया के सरकारी नियंत्रण वाले हिस्सों में सैकड़ों हमले किए हैं, लेकिन वह शायद ही कभी इन अभियानों की सार्वजनिक रूप से पुष्टि करता है या चर्चा करता है। ये हमले अक्सर सीरियाई बलों या ईरान समर्थित समूहों को निशाना बनाते हैं।

गौरतलब है कि इजराइल ने सीरिया में ईरानी प्रभाव को रोकने का संकल्प लिया है, खासकर क्योंकि सीरिया ईरान के लिए लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को हथियार भेजने का प्रमुख मार्ग है। पिछले दिनों हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजराइली इलाकों पर 150 से ज्यादा रॉकेट दागे थे। हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि उसने अपने सैन्य कमांडर फुआद शुकर की हत्या के बदले में यह हमला किया है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा