Monday, November 10, 2025
Homeभारतबेंगलुरु जेल में मोबाइल चलाते दिखा ISIS आतंकी, VIP ट्रीटमेंट के कई...

बेंगलुरु जेल में मोबाइल चलाते दिखा ISIS आतंकी, VIP ट्रीटमेंट के कई वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रमुख का तबादला, दो अधिकारी निलंबित

इन वीडियो के वायरल होने के बाद कर्नाटक की राजनीति गर्मा गई है। सोमवार को बीजेपी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर के इस्तीफे की मांग की।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में है। जेल के अंदर से कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें कैदी मोबाइल फोन इस्तेमाल करते, टीवी देखते, शराब पार्टी करते और नाचते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो साममने आया है जिसमें आईसआईएस से जुड़े आतंकी जुहाब हमीद शकील स्मार्टफोन चलाते और खुद को ज्ञानवान बताते हुए दिख रहा है। जबकि जुहाब को हाई-सिक्योरिटी ब्लॉक में रखा गया है।

वीडियो सामने आने के बाद राज्य सरकार ने जेल प्रमुख का तबादला कर दिया है और दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। राज्य के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि अब एक आईपीएस अधिकारी को बेंगलुरु सेंट्रल जेल का प्रमुख बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मैंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। आतंकियों और कुख्यात अपराधियों से जुड़े मामलों की विशेष जांच की जाएगी। वीडियो में शराब, ड्रग्स और मोबाइल की सप्लाई के जो सबूत मिले हैं, उन्हें गंभीरता से लिया गया है।

कैदियों के ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’ से मचा बवाल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आतंकी जुहाब स्मार्टफोन चलाते, बातचीत करते और चाय पीते देखा गया। उसके रूम से टीवी की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। वह एक दूसरे शख्स से बात करता दिखा जो उसका वीडियो शूट कर रहा होता है। शकील को जांच एजेंसी एनआईए ने युवाओं को आईएसआईएस से जोड़ने और फंड जुटाने के आरोप में 2023 में गिरफ्तार किया था।

ऐसे ही एक दूसरे वीडियो में कई बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषी उमेश रेड्डी को तीन मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते देखा गया। रिपोर्ट के मुताबिक जेलकर्मी इन सुविधाओं से वाकिफ थे और अंदर टीवी और शराब जैसी चीजें आसानी से पहुंचाई जा रही थीं।

एक अन्य वीडियो में तो कुछ कैदी शराब और स्नैक्स के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दिए। डिस्पोजेबल ग्लासों में शराब, कटे फल और मूंगफली की प्लेटें नजर आ रही हैं। कैदी बर्तनों को बजा रहे हैं और डांस कर रहे हैं।

बीजेपी का हमला- कांग्रेस राज में जेल बना ‘सेफ हेवन’

इन वीडियो के वायरल होने के बाद कर्नाटक की राजनीति गर्मा गई है। सोमवार को बीजेपी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर के इस्तीफे की मांग की।

बीजेपी नेता एस. हरीश ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने जेलों को अपराधियों और आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना बना दिया है। आज हालात यह हैं कि देशभर के आतंकी खुद को बेंगलुरु जेल में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं क्योंकि वहां उन्हें सारी सुविधाएं मिलती हैं।”

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने आतंकी जुहाब हमीद शकील का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा। मालवीय ने लिखा कि “कांग्रेस शासन में आतंकियों को जेल के अंदर वीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं। 8 नवंबर को सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आईएसआईएस से जुड़ा आतंकी जुनैद हमीद शकील मन्ना हाई-सिक्योरिटी जेल में मोबाइल फोन चला रहा है और टीवी देख रहा है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है।

मालवीय ने कहा कि जिस जेल को ‘हाई सिक्योरिटी’ बताया जाता है, वह अब आतंकियों और कुख्यात अपराधियों के लिए लग्जरी सेंटर बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोई एक मामला नहीं, बल्कि कांग्रेस राज में लगातार होने वाली घटनाओं की शृंखला है। उन्होंने कहा कि जेलें अब सजा काटने की जगह नहीं रहीं, बल्कि आतंकियों के आरामगाह बन गई हैं। यह कांग्रेस सरकार की प्रशासनिक नाकामी का उदाहरण है।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी सभी कथित वीडियो को साझा करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कि बेंगलुरु सेंट्रल जेल से शराब, मोबाइल और पार्टी के नए वीडियो सामने आए हैं। यह साबित करता है कि कांग्रेस की शह पर कुख्यात अपराधियों को वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं।

उन्होंने लिखा कि पहले भी परप्पना अग्रहारा जेल से कई वीडियो सामने आ चुके हैं- पहले एक दोषी बलात्कारी उमेश रेड्डी को मोबाइल और दूसरी सुविधाओं के साथ देखा गया, फिर आईएसआईएस आतंकी जुहाद शकील हमीद को फोन इस्तेमाल करते पकड़ा गया। अब सोने की तस्करी के आरोपी को भी वही वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। यह कांग्रेस शासन में फैले भ्रष्टाचार, सांठगांठ और कानून-व्यवस्था की विफलता का प्रमाण है।

शहजाद ने कहा कि सिर्फ नाराजगी जताने या जांच कमेटी बनाने से बात नहीं बनेगी। उन्होंने कहा, अब वक्त है कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जनता अब सिर्फ बयान नहीं, ठोस कदम चाहती है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा