Homeविश्वभारत टैरिफ प्लान में करेगा कटौती? ट्रंप का बड़ा दावा

भारत टैरिफ प्लान में करेगा कटौती? ट्रंप का बड़ा दावा

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने यह दावा किया है कि भारत अमेरिकी सामानों पर टैरिफ कटौती की योजना बना रहा है। ट्रंप ने कहा “मुझ् लगता है कि मैंने कुछ समय पहले ही सुना था कि भारत अपने टैरिफ में बड़ी कटौती करने जा रहा है और मैंने पूछा था कि ऐसा बहुत पहले क्यों नहीं किया गया?”

ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया है जब दो अप्रैल से सभी देशों पर पारस्परिक टैरिफ (रेसिप्रोकल) लागू होने जा रहा है। इससे दुनियाभर के देशों में हलचल है।

भारत लगाता है सर्वाधिक टैरिफ

अमेरिका ने भारत को उन देशों की श्रेणी में रखा है जो अनुचित व्यवहार कर रहे हैं। हाल ही में व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा था कि भारत सबसे अधिक टैरिफ लगाता है। 

इस संबंध में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। लेविट ने कहा कि इस कारण से अमेरिकी उत्पादों का विदेशी बाजारों में पहुंचना “वस्तुतः असंभव” हो जाता है।

पारस्परिकता का है समय

इस बाबत समाचार एजेंसी पीटीआई ने लेविट के हवाले से लिखा है “ये देश बहुत लंबे समय से हमारे देश को लूट रहे हैं।” लेविट के अनुसार यह पारस्परिकता का समय है। इसके साथ ही लेविट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ऐतिहासिक बदलाव करने जा रहे हैं जो बुधवार से लागू होंगे। 

ट्रंप ने दूसरी बार सत्ता में आने के बाद नई टैरिफ योजना के बारे में बात की थी और इसे “मुक्ति दिवस” का नाम दिया।

प्रेस सचिव लेविट ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मौके पर पूरी कैबिनेट उपस्थित रहेगी। हालांकि अभी तक इस योजना को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है क्योंकि बीते दिनों राष्ट्रपति और उनके प्रशासन ने कभी-कभी विरोधी प्रस्ताव पेश किए हैं।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version