तेल अवीव: लेबनान में हिज्बुल्लाह के मुखिया रहे हसन नसरल्लाह की मौत के बाद पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ता नजर आ रहा है। ईरान ने इजराइल पर मंगलवार देर शाम एक के बाद एक कम से कम 200 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। सामने आई जानकारी के अनुसार कई मिसाइलों को इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया लेकिन कुछ मध्य और दक्षिणी इजराइल में गिरे।
हमलों के तत्काल बाद इजराइल में आम लोगों को भूमिगत बॉम शेल्टर में जाने के लिए सायरन बजाया गया। ईरान के इस हमले के बाद इजराइल ने भी पलटवार करने की धमकी दी है। इस बीच ईरान और इजराइल के बीच अब सीधी जंग के खतरे के बीच कच्चे तेल की कीमतों में भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछाल आ गया है।
ईरान ने इस साल दूसरी बार इजराइल पर हमला किया है। कुछ महीने पहले ही ईरान ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए थे। बहरहाल, ईरान के साथ इजराइल की जंग आगे बढ़ती है तो ये यहूदी देश एक साथ तीन फ्रंट पर युद्ध में शामिल हो जाएगा। गाजा में हमास और लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजराइल की कार्रवाई पहले से ही जारी है।
ईरान का इजराइल पर हमला…पढ़िए बड़ी बातें
1. ईरान ने दागे 180 से ज्यादा मिसाइल: ईरान की ओर से इजराइल पर हमले से कितना नुकसान हुआ है, इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कुछ नुकसान जरूर इजराइल में हुआ है। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ईरान की ओर से मंगलवार रात 181 बैलेस्टिक मिसाइलें दागी गई थी।
2. फलस्तीनी शख्स की मौत: इजराइल के विदेश मंत्रालय ने ये भी बताया है कि इन हमलों में एक फलस्तीनी शख्स की मौत हुई है। यह घटना इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हुई। एक वीडियो भी इजराइल की ओर से साझा किया गया है जिसमें दिखता है कि एक व्यक्ति सड़क पर जा रहा, कभी वो मिसाइल के हमले की चपेट में आ गया।
3. हमले के बाद ईरान की धमकी: ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने इजराइल को धमकी दी है कि अगर वह जवाबी कार्रवाई करता है, तो वह दूसरा हमला करेगा। तस्नीम समाचार एजेंसी के अनुसार आईआरजीसी ने मिसाइल हमले को ‘इजरायली सेना द्वारा हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनीयेह और आईआरजीसी कमांडर मेजर जनरल सैय्यद अब्बास निलफोरुशन की हत्या का बदला’ बताया है।
RAW FOOTAGE: Watch as Iranian missiles rain over the Old City in Jerusalem, a holy site for Muslims, Christians and Jews.
This is the target of the Iranian regime: everyone. pic.twitter.com/rIqUZWN3zy
— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024
4. हमले के बाद ईरान की सफाई: ईरान के विदेश मंत्रालय ने इजराइल पर मिसाइल हमले के संबंध में अपने बयान में कहा, ‘हमारा रक्षात्मक अभियान अंतरराष्ट्रीय कानून और आत्मरक्षा के अधिकार के अनुरूप है…हमने केवल इजराइल के सैन्य और सुरक्षा ठिकानों को निशाना बनाया।’ इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने कहा था कि इजराइल पर हमला ‘ईरानी हितों और नागरिकों की रक्षा में’ था।
5. कीमत चुकानी होगी: ईरान के हमले के बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने मिसाइल स्ट्राइक कर बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।
6. हम सही समय पर जवाब देंगे: इजराइली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हैगरी ने भी कहा कि इजराइली वायु सेना अपने दुश्मनों पर हमले जारी रखेगी। ‘द टाइम्स ऑफ इजराइल’ के अनुसार डैनियल हैगरी ने कहा, ‘ईरान ने आज रात एक गंभीर कार्रवाई की और मध्य पूर्व को एक गहरे संकट की ओर धकेल रहा है। हम अपनी पसंद के स्थान और समय पर इसका समुचित जवाब देंगे।’
7. इजराइल के समर्थन में अमेरिका: ईरान के हमले के बाद अमेरिका की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका पूरी तरह इजराइल के समर्थन में खड़ा है। बाइडन ने ये भी बताया कि उनके निर्देश पर अमेरिकी सेना ने इस हमले के दौरान इजराइल की सुरक्षा में मदद की। ब्रिटेन ने भी इजराइल के समर्थन की बात करते हुए कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने ईरान के हमले के बाद इसे और बढ़ने से रोकने में सक्रिय भूमिका निभाई।
8. UNSC की आपातकालीन बैठक: इन घटनाक्रम के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इसमें पश्चिम एशिया के ताजा हालात पर चर्चा किए जाने की संभावना है।
9. तेल की कीमतों में इजाफा: ईरान के इजराइल से जंग में उलझने की आशंकाओं का असर कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजर आने लगा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (WTI Crude) की कीमतों में 5 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है। भाव 71 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। वहीं ग्लोबल बेंचमार्च ब्रेंट क्रूड में भी 5 प्रतिशत का उछाल है और ये 75 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है।
10. लेबनान पर हमला जारी: इजराइल ने ईरान की ओर से हुए मिसाइल हमले के बावजूद लेबनान में अपनी कार्रवाई जारी रखी है। खबर है कि ईरान की ओर से हमले के कुछ घंटे बाद ही इजराइल ने हिज्बुल्लाह को निशाना बनाते हुए लेबनान की राजधानी बेरूत में कई स्ट्राइक किए।