Friday, October 17, 2025
Homeविश्वIran-Israel Tensions: IDF ने ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ अली शादेमानी...

Iran-Israel Tensions: IDF ने ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ अली शादेमानी को मार गिराया, चार दिन पहले संभाला था पद

येरूशलमः इजराइली सैन्य बलों (IDF) ने ईरानी खतम-अल-अनबिया मुख्यालय के कमांडर मेजर जनरल अली शादमानी की हत्या कर दी। इससे पहले शुक्रवार को शादेमानी से पहले रहे जनरल गुलाम अली राशिद की हत्या कर दी थी। 

द जेरुशलम पोस्ट ने आईडीएफ  के हवाले से लिखा है कि शादेमानी के पद ने उन्हें ईरान का “युद्ध के समय का चीफ ऑफ स्टॉफ, सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर और ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनेई का सबसे करीबी व्यक्ति बना दिया है। ” 

अयातोल्लाह अली खामेनेई के करीबी

अली शादमानी ईरान के नए खतम अल-अनबिया मुख्यालय के कमांडर बनने से पहले सभी आपातकालीन राष्ट्रीय सैन्य अभियानों के उप प्रमुख और सैन्य अभियानों के प्रमुख थे। वह ईरान के सर्वोच्च नेता आतुल्लाह अली खामेनेई के करीबी लोगों में गिने जाते थे।

आईडीएफ ने आगे कहा कि खतम अल-अनबिया “लड़ाकू अभियानों के प्रबंधन और ईरान की मारक क्षमता योजनाओं को मंजूरी देने के लिए जिम्मेदार है। अपनी विभिन्न भूमिकाओं में उन्होंने सीधे तौर पर इजरायल राज्य को लक्षित करने वाली ईरान की परिचालन योजनाओं को प्रभावित किया।”

शुक्रवार को इजराइल ने किया हमला

इजराइल ने शुक्रवार को ईरान पर हमला बोला था जिसमें दर्जनों ईरानी कमांडर मारे गए थे। इसके कुछ ही दिनों बाद शादेमानी को मारने में इजराइल को मिली सफलता यह दिखाती है कि इस्लामी गणराज्य द्वारा येरुशलम को समायोजित करने और उसे मात देने के प्रयासों के बावजूद यहूदी राज्य के पास अभी भी खुफिया जानकारी और युद्ध क्षमताओं में भारी बढ़त है।

इससे पहले ईरान ने अपने अधिकारियों के सेलफोन ले लिए हैं ताकि इजराइल द्वारा उन पर नजर रखे जाने से बचा जा सके। 

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मोसाद और आईडीएफ खुफिया एजेंसियों ने शुक्रवार को हमले से पहले अपनी और अन्य तकनीक का सहारा लेकर ईरान के टॉप कमांडर्स की जानकारी हासिल की थी। 

ऑपरेशन राइजिंग लॉयन

ईरान द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों के बावजूद आईडीएफ और मोसाद ने रणनीतिक रूप से कुछ कदम उठाए हैं जिससे उन्हें ईरान के कमांडर्स की जानकारी मिली कि वे कहां छुपे हुए हैं और किस तरह से अपने आप को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं?

इजराइल द्वारा शुक्रवार को ईरान पर ऑपरेशन राइजिंग लॉयन में कई कमांडर को मार गिराया था। इसमें इस्लामिक रिवोल्यूनशरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी और ईरानी सैन्य बलों के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बघरी शामिल हैं। 

आईडीएफ ने बाद में आईआरजीसी वायु सेना के कमांडर आमिर अली हजिजादेह के साथ वायु सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मारे जाने की पुष्टि की जब वे एक अंडरग्राउंड कमांड सेंटर में मिले।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा